यूपी के 25 से अधिक जिलों में अगले दो दिन भारी वर्षा

यूपी के 25 से अधिक जिलों में अगले दो दिन भारी वर्षा

लखनऊ: पिछले दो-तीन दिनों

से राजधानी समेत प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने से उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वांचल और बुंदलेखंड समेत 25 से अधिक जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लखनऊ व 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा।



वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून प्रदेश में सक्रिय है। बारिश का सिलसिला पूरे सप्ताह बने रहने के संकेत हैं। अगले दो दिन यूपी के दक्षिणी जिलों में जोरदार बारिश होगी। खासकर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों में वज्रपात हो सकता है। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में वज्रपात और तेज हवा के साथ भारी बरसात के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में तीन-चार दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात होगी।

Previous Post Next Post