Updatemart: खराब प्रदर्शन वाले जिलों के अधिकारियों से छिनेगी डीईओ-डीपीओ की कुर्सी

 खराब प्रदर्शन वाले जिलों के अधिकारियों से छिनेगी डीईओ-डीपीओ की कुर्सी



राज्य में स्थानांतरित शिक्षकों के स्कूल आवंटन में खराब प्रदर्शन वाले जिलों के अधिकारियों से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) की कुर्सी छिन जाने के आसार हैं।


स्कूल आवंटन में खराब प्रदर्शन वाले जिलों पर शिक्षा विभाग की खास नजर है। माना जा रहा है कि चालू जून माह के अंत तक बिहार शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उपसंवर्ग के अधिकारियों के होने वाले स्थानांतरण-पदस्थापन में स्कूल आवंटन में खराब प्रदर्शन वाले


जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हटाये जायेंगे।


विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बिहार शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उपसंवर्ग के अधिकारियों के प्रस्तावित स्थानांतरण-पदस्थापन में कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के खाली चल रहे पद भी भरे जायेंगे। वर्तमान में ऐसे सभी रिक्त पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं।


इस बात की भी प्रबल संभावना है कि प्रस्तावित स्थानांतरण पदस्थापन में राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में क्षेत्रीय शिक्षा उप


निदेशक (आरडीडीई) के पदों पर बिहार शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उपसंवर्ग के स्केल तेरह वाले अधिकारी पदस्थापित किये जायें। वर्तमान में सभी प्रमंडलों में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में संबंधित प्रमंडलों के प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव हैं।


आपको याद दिला दूं कि पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ यह निर्देश दे चुके हैं कि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के पदों पर बिहार शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उपसंवर्ग के अधिकारी पदस्थापित किये जायें।

Previous Post Next Post