Primary ka master: सरकारी स्कूल के शिक्षक के बगीचे में गांजे की खेती, पुलिस ने नष्ट किया

 सरकारी स्कूल के शिक्षक के बगीचे में गांजे की खेती, पुलिस ने नष्ट किया




नेपाल के सिरहा जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के बगीचे में गांजा की खेती का मामला सामने आया है। हालांकि इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांजा को तो नष्ट कर दिया है। लेकिन इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। मिली गुप्त सूचना पर जिले के खिरौना थाना के असिस्टेंट इंस्पेक्टर केशव लाल यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जिले के सिरहा नगरपालिका के वार्ड नं 14 स्थित मंडल टोले में छापेमारी की। जहां शिक्षक चित्तर मंडल के घर के बगीचे में मिले गांजा के लगभग 50 पेड़ मिले। जिसे तत्काल पुलिस ने नष्ट कर दिया। आरोपी शिक्षक चित्तर मंडल सिरहा नगरपालिका-13 के फुलबरिया स्थित जनता माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है। यह मामला सामने आने के बाद शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा इस तरह की अवैध गतिविधि स्थानीय समाज के

लिए आपत्तिजनक और चिंता की विषय बन गई है। नेपाल में नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के अनुसार देश में गांजा की खेती, उत्पादन, परिवहन या उपभोग करना अवैध है। गांजा उत्पादन करने वाले को एक से तीन साल की कैद और दस हजार जुमनि का प्रावधान है।
Previous Post Next Post