शिक्षकों के विद्यालय आवंटन में 30वें पायदान पर गोपालगंज
जिले में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है। राज्य स्तर पर जारी आंकड़ों के अनुसार गोपालगंज जिला इस कार्य में 30वें स्थान पर है। यहां अब तक केवल 13.52 प्रतिशत शिक्षकों का ही विद्यालय आवंटन हो पाया है।
सीवान में में 24.35 प्रतिशत काम पूरा
उल्लेखनीय है कि शिक्षकों ने ई-शिक्षकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। गोपालगंज की तुलना में सीवान जिले में 24.35 प्रतिशत और सारण में 18.21 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि शिक्षा विभाग का दावा है कि विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है
राज्य शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल 2,983 शिक्षकों में से केवल 404 शिक्षकों को ही नए विद्यालयों का आवंटन किया गया है। राज्य में सबसे बेहतर प्रदर्शन जमुई जिले का रहा है, जहां 98.42 प्रतिशत शिक्षकों का विद्यालय आवंटन पूर्ण हो चुका है। शिक्षा विभाग के अनुसार राज्यभर में एक लाख 14 हजार 69 शिक्षकों को जिला आवंटन के बाद उनके विद्यालयों का चयन किया जाना है।
अब तक इनमें से 26,507 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जा चुके हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जानकारी दी है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान ही शेष आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, ताकि अवकाश के बाद शिक्षक अपने नए विद्यालयों में योगदान दे सकें