Updatemart: कार की ठोकर से सेवानिवृत teacher की मौत

 कार की ठोकर से सेवानिवृत शिक्षक की मौत



कोल्हुई। स्थानीय थाना क्षेत्र के बॉर्डर रोड पर कार की ठोकर से बाइक सवार ग्राम सोनपिपरी निवासी सेवानिवृत शिक्षक मुन्नीलाल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम शिक्षक मुन्नीलाल किसी काम से भगड़वा गांव जा रहे थे। तभी बाॅर्डर रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उनकी मौत हो गई है। थानाध्यक्ष कोल्हुई आशीष सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मुन्नीलाल की मौत हो गई है।
Previous Post Next Post