कोसी के 6955 शिक्षकों का होगा तबादला
शिक्षा विभाग की ओर से सुपौल समेत बिहार के सभी जिलों में स्पेशल ग्राउंड (विशेष प्रयोजन बीमारी आदि) पर शिक्षकों का तबादला किया जा रहा है। इस क्रम में फिलहाल कोसी प्रमंडल के 6955 शिक्षकों का तबादला होना है। इनमें सुपौल के 2350, मधेपुरा के 2289 और सहरसा जिले के 2316 शिक्षक शामिल हैं। इसको लेकर राज्य मुख्यालय की ओर से स्कूल आवंटन की अद्यतन सूची जारी की गई है। दरअसल, राज्य मुख्यालय की ओर से गंभीर रूप से बीमार या अन्य परेशानियों से जूझ रहे शिक्षकों का स्पेशल ग्राउंड पर तबादला किया जा रहा है। संबंधित जिलों में स्थित स्कूलों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार उनका ट्रांसफर हो रहा है।
सबसे ज्यादा भागलपुर के 4653 शिक्षक बाकी
राज्य मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार जमुई जिले 1507 शिक्षक, खगड़िया के 1451, किशनगंज के 1464, लखीसराय के 888, सुपौल के 2350, सहरसा के 2316, कटिहार के 2943, मुंगेर के 1554, बांका के 2961, अरिरिया के 2574, भागलपुर के 4653 और पूर्णिया जिले के 3869 शिक्षकों का ट्रांसफर अभी होना बाकी है। गौरतलब है कि इन शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को त्वरित प्राथमिकता के आधार पर तबादले का निर्देश दिया है।
इन शिक्षकों को 20 जून के बाद पोर्टल पर अपना तबादला किया हुआ स्कूल दिखने लगेगा। हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार किसी भी स्कूल में एक से ज्यादा विशेष शिक्षकों का तबादला नहीं किया जा रहा है।