Updatemart: अब तक 44,654 शिक्षकों को स्कूल एलॉट

 अब तक 44,654 शिक्षकों को स्कूल एलॉट



लाख शिक्षकों में से 44,654 शिक्षकों को अब तक उनकी इच्छा के अनुरूप स्कूल एलॉट कर दिया गया है। शिक्षकों को एलॉट स्कूल की सूची शिक्षा विभाग द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है। विभिन्न समस्या के आधार पर वर्तमान में 1,14,669 शिक्षकों का स्थानातंरण संबंधी स्कूल एलॉट करने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल एलॉटमेंट की पूरी कार्रवाई 15 जून तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद शिक्षकों को 30 जून तक संबंधित विद्यालय में योगदान करना अनिवार्य है। जमुई, खगड़िया, शिवहर, शेखपुरा, किशनगंज और अरवल में 70 प्रतिशत शिक्षकों का स्थानातंरण व विद्यालय आवंटन कार्य पूरा हो चुका है।. 
Previous Post Next Post