शिक्षकों के ट्रांसफर में टाल मटोल पर सीएम को पत्र
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने बिहार के शिक्षकों की लटकती स्थानांतरण प्रक्रिया और उसमें बरती जा रही अनदेखी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक कठोर और विस्तृत पत्र लिखा है। कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने पत्र में ट्रांसफर प्रक्रिया की धीमी गति, पारदर्शिता की कमी और शिक्षकों की उपेक्षित स्थिति पर गहरी चिंता जताई
है। उन्होंने ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई ई-शिक्षाकोष प्रणाली से शिक्षकों को न्याय और पारिवारिक संतुलन की उम्मीद थी, परंतु सात जून को जारी की गई रिपोर्ट ने उन्हें और अधिक हताश कर दिया है। कुल 1.90 लाख आवेदनों में से केवल 26,507 शिक्षकों को ही नई तैनाती मिली है, यानी केवल 23 प्रतिशत शिक्षक को ही नई तैनाती मिली है