Updatemart: आठवीं तक की कक्षा 11 बजे तक होगी संचालित

 आठवीं तक की कक्षा 11 बजे तक होगी संचालित



पटना : जिले के सभी विद्यालयों में आठवीं तक की कक्षा सुबह 11 बजे तक ही चलेंगी। इसके बाद के समय में शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र 13 जून से संचालित किए जाएंगे। इनका संचालन सुबह 10 बजे तक ही किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 16 जून तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक डीपीओ आइसीडीएस ने सभी सीडीपीओ को गर्मी एवं लू के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भीषण गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। (जासं)
Previous Post Next Post