42 हजार शिक्षकों को तबादला के साथ स्कूल आवंटित
विभिन्न जिलों में तबादला के लिए आवेदन देने वाले 42 हजार 700 शिक्षकों (38.49 प्रतिशत) को सोमवार तक स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। एक लाख 30 हजार शिक्षकों का तबादला कर जिलों में भेजा गया था। अब जिला शिक्षा पदाधकारी कार्यालय के माध्यम से इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जा रहे हैं। तबादला के बाद शिक्षकों को कौन स्कूल मिला है, यह
15 जून के बाद पता चलेगा। 20 जून को शिक्षकों को तबादला पत्र मिल जाएगा। तबादला के बाद शिक्षकों को 23 से 30 जून तक स्कूल में योगदान करना है।