Updatemart: जिले के 1919 शिक्षकों का किया गया स्थानांतरण

 जिले के 1919 शिक्षकों का किया गया स्थानांतरण



मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में तेजी आई है। अब तक जिले में 4600 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है, जिनमें से 1939 शिक्षकों को नए विद्यालय आवंटित भी कर दिए गए हैं। यह प्रक्रिया डीईओ के स्तर पर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

जिले में कार्यरत शिक्षक ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में पदस्थापित वैसे शिक्षक भी आवेदन कर रहे हैं जिनका स्थायी निवास मधुबनी है या जो जिले के किसी अन्य प्रखंड में जाना चाहते हैं। आवेदन की संख्या के लिहाज से मधुबनी राज्य के सातवें स्थान पर है। गाइडलाइन के मुताबिक, डीईओ लॉगिन में एक बार में सिर्फ एक शिक्षक का विवरण दिखता है, जिसमें शिक्षक की श्रेणी, विषय और भरे गए पंचायत विकल्प शामिल रहते हैं।

  1. दिये गये आवेदन के आलोक में जिले में शिक्षकों का हुआ तबादला
  2. विभागीय निर्देश के अनुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है: डीईओ

शिक्षक की आईडी या नाम नहीं दिखाया जाता, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। शिक्षकों को ऐच्छिक तबादले से काफी राहत मिली है। दूर-दराज आने-जाने की परिशानियां दूर होंगी।

डीईओ रिक्ति के आधार पर उन्हीं विकल्पों में से विद्यालय आवंटित कर रहे हैं, या फिर आसपास के पंचायत में विकल्प दे रहे हैं। यह व्यवस्था उन शिक्षकों के लिए राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से अपने गृह जिले या निकटवर्ती स्थानों में स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि विभागीय निर्देश केअनुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है।

सेवापुस्त संधारण के लिए स्थापित हो



बाबूबरही। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशिष्ट शिक्षकों के सेवा पुस्त संधारण के लिए समन्वय स्थापित करने को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पासवान और प्रखंड प्रधान सचिव सुरेश चंद्र सुमन के संयुक्त नेतृत्व में शिष्टमंडल प्रखंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार से मिले। सेवा पुस्तिका संधारण हेतु अधिकारी के साथ शिष्ट मंडल की हर मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिकारी द्वारा यह आश्वस्त कराया गया कि दो दिनों के अंदर सारे संधारित पुस्तिका को स्थापना कार्यालय के हस्तगत करा दिया जाएगा। मौके पर सचिव निर्मल कुमार ठाकुर, संतोष कुमार यादव, दिनेश पासवान, सुरेंद्र राय, लक्ष्मी दास, ऋषिकेश यादव, मुकेश कुमार सिंह, दिलीप यादव, मोहन कुमार मंगलम, अमरेश यादव आदि थे।
Previous Post Next Post