शिक्षकों की स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू, विषय व कटेगरी के आधार पर आवंटित होगा विद्यालय
एक लंबे अरसे बाद ही शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न हो इसके लेकर शिक्षकों का नाम सूची में नहीं दिखाया जा रहा है। बेवसाइट पर केवल संबंधित शिक्षकों का विषय और उनकी कैटेगरी ही दिखता है। जानकारी के अनुसार जब किसी शिक्षक का
चॉइस के विद्यालय में पोस्टिंग हो जाता है तभी दूसरे शिक्षक का विवरणी वेबसाइट पर दिखता है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में ऐसे 4097 शिक्षक हैं, जिन्होंने अपनी मनचाही पोस्टिंग के लिए आवेदन किया था। जिसमें से लगभग 400 से अधिक शिक्षक की पोस्टिंग हो चुकी है।
इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर उक्त ट्रांसफर की प्रक्रिया में उन सभी शिक्षकों को शामिल किया गया है जिन्हें पहले ही जिला आवंटित किया जा चुका है। अब उन्हें उनके गृह
जिले या उसके पास के प्रखंड व उनके नजदीक के स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। साथ ही एक ही जिले में कार्यरत महिला और पुरुष शिक्षकों का भी स्थानांतरण किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट किया है कि शिक्षकों को उनके घर के नजदीक स्कूलों में पोस्टिंग मिले।
शिक्षकों ने जिस संबंधित प्रखंड या नगर इकाई में चिन्हित विद्यालयों को लेकर आवेदन किए हैं। उसमें से उनके 10 चॉइस के आवेदन के आधार पर ट्रांसफर पोस्टिंग होगी।
