चौंतीस हजार पांच सौ चालीस कोटि के शिक्षक भी स्थानांतरण से छूटे

 चौंतीस हजार पांच सौ चालीस कोटि के शिक्षक भी स्थानांतरण से छूट



पटना। चौंतीस हजार पांच सौ चालीस कोटि के वैसे शिक्षकों को भी दूरी के आधार पर स्थानांतरण का इंतजार है, जिन्होंने अब तक के सेवाकाल में एक बार भी तबादला नहीं लिया है।

इस कोटि की एक शिक्षिका ने बताया कि वह पिछले बारह वर्षों से पालीगंज अंचल के एक विद्यालय में पदस्थापित हैं। पटना मुख्यालय से उनके विद्यालय की दूरी सत्तर किलोमीटर है। नियुक्ति के बाद से उनका स्थानांतरण एक बार भी नहीं हुआ है, जबकि उनके साथ की शिक्षिकाओं का दूसरी बार भी स्थानांतरण हो चुका है। पर, उनके आवेदन पर कभी कोई विचार नहीं हुआ। इस बार भी उन्होंने ई-शिक्षाकोष पर आवेदन दिया, लेकिन उस पर 'नो रिकार्ड फाउंड' दिखाई पड़ रहा है।

चौंतीस हजार पांच सौ चालीस कोटि के ही दरभंगा के पहली से पांचवीं कक्षा के एक उर्दू शिक्षक छपरा में नियुक्ति के बाद से ही पदस्थापित हैं। दरभंगा में अंतरजिला स्थानांतरण के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन स्थानांतरण नहीं हुआ। इस बार भी ई-शिक्षाकोष पर आवेदन दिया, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। आपको बता दूं कि चौंतीस हजार पांच सौ चालीस कोटि के शिक्षक प्रारंभिक विद्यालयों के पुराने वेतनमान वाले नियमित शिक्षक हैं।
Previous Post Next Post