शिक्षकों का होगा परस्पर तबादला

 शिक्षकों का होगा परस्पर तबादला

मंझनपुर। परिषदीय विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को परस्पर तबादले के आधार पर अपने जिले में आने और जाने की शासन ने सुविधा दी है। शनिवार से तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके तहत जिले के 178 शिक्षक आएंगे और इतने ही शिक्षक यहां से जाएंगे। 



गैर जनपदों के यहां तैनात और दूसरे जिले में कौशाम्बी के शिक्षकों का परस्पर तबादला हो रहा है। शासन ने इसके लिए पांच जून की तिथि निर्धारित की है। जिले में भी यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को प्रयागराज से पांच शिक्षकों ने यहां पदभार ग्रहण किया। 


वहीं, पांच शिक्षकों की जिले से पत्रावली तैयार कर ली गई है। सोमवार को सभी को स्थानांतरण पत्र मिल जाएगा। बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले के 178 शिक्षक गैर जनपद जाएंगे। अन्य जनपदों में तैनात 178 शिक्षक जिले में आएंगे।
Previous Post Next Post