कल जारी होगी शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादला सूची

 लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्वेच्छा से अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 30 जून को तबादलों की सूची जारी की जाएगी। सभी जिलों को 29 जून तक आनलाइन डाटा का सत्यापन और लाकिंग का काम पूरा करना होगा। 



बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी), लखनऊ द्वारा तैयार साफ्टवेयर के जरिये यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तय समय में कार्रवाई पूरी करना है। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षकों के डाटा की सही जांच करके समय पर लाक करें, ताकि 30 जून को बिना देरी के अंतिम सूची जारी की जा सके।

Previous Post Next Post