तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों ने लगाए क्लास में ठुमके
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यार बिना चैन कहां रे, प्यार बिना चैन कहां रे... जैसे गानों पर शहर के प्रतिष्ठित टीकाराम कन्या महाविद्यालय की तीन असिस्टेंट प्रोफेसर क्लास में रील बनाते हुए झूमीं तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। तीनों महिला प्रोफेसर के कृत्य से कॉलेज प्रबंधन नाराज है। शिक्षिकाओं का आचरण मर्यादा के विपरीत बताते हुए तीनों पर कार्रवाई के लिए कुलपति को पत्र लिखा गया है।
टीकाराम कन्या महाविद्यालय की तीन असिस्टेंट प्रोफेसर की तीन रील्स सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही हैं। एक रील में तीनों प्रोफेसर विभाग में पुराने इंडी पॉप गीत नैनों में सपना... पर थिरक रही हैं। दूसरे रील में घूंघट ओढ़कर काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है.. गीत पर अभिनय करती दिख रही हैं।
जबकि तीसरी रील में यार बिना चैन कहां रे, प्यार बिना चैन कहां रे... गीत पर डांस कर रही हैं। पिछले दिनों बनाई गईं तीन प्रोफेसर्स की रील वायरल होने पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं। कमेंट्स की बाढ़ आ गई है और बहस छिड़ गई है कि तीनों प्रोफेसर का यह अंदाज मजेदार था या अनुचित।
प्रोफेसर्स को नोटिस थमाकर जवाब तलब
तीनों प्रोफेसर के क्लास में डांस के वायरल वीडियो पर कालेज प्रशासन ने नाराजगी जताई है। प्राचार्य डा. शर्मिला शर्मा ने तीनों प्रोफेसर्स को नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है। उनका कहना है कि शिक्षक छात्रों का आदर्श होता है। शिक्षक की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि छात्रों के लिए उदाहरण बनें। न कि ऐसे कृत्य कर हास्य का पात्र बनें। इस संबंध में प्रबंध समिति सचिव और आरएमपीयू कुलपति को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।