काउंसिलिंग से वंचितों को मिलेगा मौका

 काउंसिलिंग से वंचितों को मिलेगा मौका

सासाराम। बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई-श्री परीक्षा में काउंसिलिंग से वंचित अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किये हैं। ऐसे में उन शिक्षकों को लाभ होगा, जिन्होंने किसी कारणवश काउंसिलिंग में भाग नहीं लिया था।



विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग पूरी हो गई है। उन्हें विद्यालय में योगदान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिनकी काउंसिलिंग नहीं हुई है। वैसे अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में उपस्थित होना पड़ेगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 30 जून को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक की जाएगी। डीपीओ निशांत गुंजन ने बताया विभाग ने काउंसिलिंग से वंचित अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है 
Previous Post Next Post