वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज अपराह्न 12:30 तक बढ़ा दी गयी है.. अब ट्रांसफर लिस्ट शाम/देर रात तक ही आने की उम्मीद है।

 वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज अपराह्न 12:30 तक बढ़ा दी गयी है.. अब ट्रांसफर लिस्ट शाम/देर रात तक ही आने की उम्मीद है।

वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज अपराह्न 12:30 तक बढ़ा दी गयी है..



अब ट्रांसफर लिस्ट शाम/देर रात तक ही आने की उम्मीद है।


समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,


उत्तर प्रदेश।


विषयः-बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयांे कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में।


महोदय,


कृपया उपर्युक्त विषयक परिषद कार्यालय के पत्र संख्या-बे0शि0प0/7149-7229 /2025-26, दिनांक 26.06.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियांे द्वारा ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किये जाने की कार्यवाही दिनांक 29.06.2025 तक किये जाने के निर्देश दिये गये थे।


तत्क्रम में ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किये जाने की कार्यवाही दिनांक 30.06.2025 को अपरान्हा 12ः30 तक बढ़ाई जा रही है। कृपया निर्धारित समयावधि में कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

भवदीय,

सचिव,

उ0प्र0, बेसिक शिक्षा परिषद,

प्रयागराज।

Previous Post Next Post