Viral Wedding Card: बिहार में वायरल हुआ अनोखा शादी कार्ड, लड़की ने खुद को बताया शिक्षक अभ्यर्थी

Viral Wedding Card: बिहार में वायरल हुआ अनोखा शादी कार्ड, लड़की ने खुद को बताया शिक्षक अभ्यर्थी

 Viral Wedding Card: बिहार में वायरल हुआ अनोखा शादी कार्ड, लड़की ने खुद को बताया शिक्षक अभ्यर्थी

Wedding Card: बिहार में इन दिनों एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर विवाह निमंत्रण पत्रों में दूल्हा-दुल्हन की नौकरी या पद का लिखा होता है, लेकिन इस कार्ड में दुल्हन को टीआरई-4 अभ्यर्थी बताया गया है, जबकि दूल्हे के नाम के साथ अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड लिखा गया है.



Wedding Card: बिहार में इन दिनों एक अनोखा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह ने सभी को चौंका दिया है और हँसी से लोटपोट भी कर दिया है. आमतौर पर शादी के निमंत्रण पत्रों में वर-वधू के नाम के साथ उनकी शिक्षा या नौकरी की जानकारी दी जाती है, लेकिन इस वायरल कार्ड ने पारंपरिक सोच से हटकर कुछ ऐसा दिखाया, जो मजाक का विषय बन गया.

कार्ड से क्या पता चला

इस शादी के कार्ड में लड़की के नाम के नीचे लिखा गया है, ‘टीआरई-4 अभ्यर्थी’, यानी वह अभी शिक्षक नहीं बनी है, बल्कि शिक्षक भर्ती की परीक्षा की अभ्यर्थी है. वहीं लड़के के नाम के नीचे लिखा गया है- “अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड”. इससे यह नहीं पता चलता है कि वह कहां और किस कंपनी में कार्यरत है.

यूजर ने क्या लिखा

यह कार्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रिया का सिलसिला शुरू हो गया. कार्ड को एक्स पर पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘गजब रे गजब!’, और पोस्ट के साथ BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) को भी टैग कर दिया गया. जाहिर है, टीआरई-4 की परीक्षा बीपीएससी द्वारा ही आयोजित की जाती है, और यह कार्ड उसी की ओर व्यंग्य करता नजर आया.
कार्ड में तिथि और अन्य विवरण जैसे- 6 मई को मटकोर और मेहंदी, तथा 7 मई को शादी – बिल्कुल स्पष्ट और पारंपरिक ढंग से दिए गए हैं. इससे यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि यह कार्ड मजाक के तौर पर बनाया गया है या वास्तव में वास्तविक निमंत्रण है.

Post a Comment

Previous Post Next Post