*🌠कृपया ध्यान दें-TRE 3.0 से जुड़ी अफवाहों और ग़लत खबरों को लेकर लोगों को जागरूक संदेश*
*◾TRE 3 के जिन शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर मिल चुका है लेकिन अभी तक उन्होंने जॉइन नहीं किया है, उनसे जुड़े कई भ्रामक संदेश यूट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप्स और कुछ तथाकथित रिपोर्टर्स के माध्यम से फैलाई जा रही हैं।*
*◾कोई कहता है "सचिवालय सूत्रों से जानकारी मिली है", कोई कहता है "इंटरनल सोर्स से पता चला", तो कोई यूट्यूबर "सूत्रों के हवाले से" दावा करता है। यहां तक कि कुछ रिपोर्टर भी कई बार अधूरी या गलत जानकारी के साथ खबरें पोस्ट कर देते हैं, जिससे अभ्यर्थियों में भ्रम फैलता है।*
*◾हम सभी TRE 3 के शिक्षकों से अनुरोध करते हैं कि कृपया इस तरह की अफवाहों से खुद को दूर रखें।*
*◾ऐसी "सूत्रों वाली" खबरों से केवल झूठी उम्मीदें जगती हैं, और जब वह सही नहीं निकलतीं, तो तनाव और निराशा बढ़ती है।*
*◾कृपया केवल शिक्षा विभाग या अन्य अधिकृत माध्यमों से आई पुष्टि की गई सूचना पर ही भरोसा करें।*
*◾जो लोग मनगढ़ंत खबरें फैला रहे हैं, कृपया जिम्मेदारी समझें और ऐसा करना बंद करें* ।
*◾हर forwarded मैसेज को सच न मानें, पहले जांचें फिर आगे बढ़ाएं।*
*✍️हम सबका मानसिक स्वास्थ्य और भरोसा आपकी खबरों से जुड़ा है —कृपया अफवाहें फैलाना बंद करें और सत्य का साथ दें।*
Post a Comment