ई-शिक्षाकोष पर फर्जी उपस्थिति बनाने को लेकर शिक्षक राजेश कुमार से स्पष्टीकरण

ई-शिक्षाकोष पर फर्जी उपस्थिति बनाने को लेकर शिक्षक राजेश कुमार से स्पष्टीकरण

 ई-शिक्षाकोष पर फर्जी उपस्थिति बनाने को लेकर शिक्षक राजेश कुमार से स्पष्टीकरण

रतिनिधि, मुंगेर हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मिस्त्री टोला दुलारपुर में पदस्थापित शिक्षक राजेश कुमार पर फर्जी तरीके से ई-शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली ने शिक्षक राजेश कुमार को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है




. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष एप पर ई-हाजिरी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किया जाना है. लेकिन राजेश कुमार द्वारा विभागीय आदेश की अवहेलना कर फर्जी तरीके से ई-हाजिरी बनायी जा रही है. उनके द्वारा किसी अन्य के सहयोग से मार्च तथा अप्रैल 2025 में फर्जी तरीके से ई-शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति दर्ज करायी गयी है. जिसमें एक ही फोटो का उपयोग उपस्थिति बनाने में किया गया है. जो विभागीय आदेश की अवहेलना है. ऐसे में 24 घंटे के अंदर साक्ष्य सहित अपना जवाब कार्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे. समय पर संतोषप्रद जवाब नहीं किये जाने की स्थिति में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत निलंबन, अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि पटना के रामनगरी निवासी प्रणय सिंह ने निदेशक, प्राथमिक शिक्षा साहिला को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की गयी थी. जिसके बाद निदेशक, प्राथमिक शिक्षा द्वारा जांच के उपरांत इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि राजेश कुमार द्वारा फर्जी तरीके से मार्च व अप्रैल 2025 में फर्जी तरीके से ई-शिक्षाकोष पर हाजिरी बनायी गयी है. जो ई-शिक्षा कोष के तकनीकी विशेषज्ञों के जांच में भी सही पाया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post