👉🏻BPSC TRE-3 शिक्षकों का विद्यालय पदस्थापन के समय कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे....?
स्कूल पदस्थापना के लिए आवश्यक कागजात
1) BPSC एडमिट कार्ड
2) काउंसलिंग सह उन्मुखीकरण
3) प्रोविजनल नियुक्ति पत्र
4) पदस्थापना पत्र
5) अंतिम नियुक्ति पत्र
6) सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति
7) पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र
8) फोटो 5
9) आधार कार्ड की छायाप्रति
10) पूर्व से नियोजित शिक्षक हैं तो सक्षम प्राधिकार से निर्गत अनापत्ति पत्र, संबंधित विद्यालय से विरमण पत्र एवं विद्यालय प्रधान से बकाया, आरोप आदि
11) प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए योगदान समर्पित करने के लिए प्रार्थना पत्र
12) यदि पहले कहीं जॉब में थे तो वहां का त्यागपत्र या NOC.
13) वाटर मार्क वाले सारे डॉक्यूमेंट (साथ में रखें कहीं मांगा जाएगा कहीं नहीं)
मेरी पत्नी tre 2 में काम करती थी और उसका tre 3 में हो गया है लेकिन जनवरी 2025 से मातृत औकाश पर है , क्या वो मातृत अवकाश के बाद ज्वाइन कर सकती है tre 3 में। कृपया बताए।
ReplyDeletePost a Comment