कुछ प्रश्न और उनके जवाब जो आपके मन मे है और आप लगातार प्रश्न करते हैं।
❓प्रश्न:- क्या निर्धारित तिथि 14 मई के बाद पदस्थापन पत्र ले सकते हैं❔
✅उत्तर:- हाँ ,आप 31 मई 2025 तक योगदान पत्र अपने आवंटित ब्लॉक के BRC प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय से ले सकते हैं।
❓प्रश्न:- क्या 15 मई को जॉइनिंग जरूरी है बाद में नही कर सकते हैं❔
✅उत्तर :- आप 31 मई 2025 को दोपहर 12 बजे स्कूल के समय तक योगदान कर सकते हैं।
❓प्रश्न:- क्या योगदान के बाद छुट्टी मिलेगी परीक्षा देने या अन्य मामलों में❔
✅उत्तर:- नहीं, अभी आपके किसी छुट्टी का प्रावधान नही है लेकिन DEO कार्यालय से आप अपने CL के लिए आवेदन जरूर दे सकते हैं, वो स्वीकार होने पर छुट्टी अवश्य मिल सकती है।
❓प्रश्न:-क्या चिकित्सकीय अवकाश मिल सकता है❔
✅उत्तर:- नही, केवल मातृत्व/पितृत्व अवकाश के अलावे प्रोबेशन पीरियड में किसी प्रकार का अवकाश देय नही है।
❓प्रश्न:- क्या एक्सीडेंट या भयंकर बीमार होने की स्थिति में भी अवकाश नही मिलेगा❔
✅उत्तर:- गम्भीर बीमारी या एक्सीडेंट के हालात में अवैतनिक अवकाश DEO स्वीकृत करते हैं।
❓प्रश्न:- क्या गर्मी छुट्टी के अवकाश का वेतन मिलेगा❔
✅उत्तर :- अवश्य मिलेगा। आप जिस दिन से विद्यालय में योगदान करेंगे उस दिन से प्रत्येक दिन का वेतन आपको मिलेगा।
❓प्रश्न:- क्या गर्मी छुट्टी में ट्रेनिंग भी मिल सकता है❔
✅उत्तर:- इस सवाल का उत्तर वर्तमान में किसी के पास नही है लेकिन वर्तमान ACS के उदार नीति के अनुसार नहीं लगता कि गर्मी छुट्टी में किसी प्रकार की ट्रेनिंग होगी।
❓प्रश्न:- योगदान पत्र और पदस्थापन पत्र में क्या अंतर है❔
✅उत्तर:- योगदान पत्र आपको विद्यालय में जमा करना है। जबकि पदस्थापन पत्र में आपके विद्यालय का नाम अंकित होगा, वो आपके लिए है उसे जमा नही करना है।
और एक कॉपी रिसीविंग अवश्य HM/HT से हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रखना सुनिश्चित करें।
❓प्रश्न:-टेक्निकल योगदान क्या है❔
✅उत्तर:- टेक्निकल योगदान सॉफ्टवेयर के माध्यम से योगदान है। इससे ऑनलाइन विभाग को सूचित किया जाता है कि आपने विद्यालय में योगदान कर लिया है और आपकी सीट TRE 3 के द्वारा भरी हुई मान ली जाएगी। आपका टेक्निकल योगदान 24 घन्टे के अंदर करवाने की पूरी जवाबदेही HM/HT की है वरना करवाई उनपर होगी।
❓प्रश्न:- PRAN नम्बर के लिए आवेदन कब कर सकते हैं❔
✅उत्तर:-योगदान के पश्च्यात आप PRAN के लिए आवेदन कर सकते हैं ये प्रकिया ऑनलाइन होगी।
❓प्रश्न:-योगदान के समय क्या क्या लेकर जाना है❔
✅उत्तर:- हर जिले में इसको लेकर डिटेल दिया हुआ है, जैसा आपके जिले के द्वारा पेपर मांगे गए हैं वो लेकर जाएं।
वैसे TRE 3 का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, प्रोविजनल जॉइनिंग लेटर और काउंसिलिंग लेटर अवश्य लेकर जाएं।
साथ ही दूर से हैं तो ओरिजनल डॉक्यूमैंट भी साथ रखें अगर किसी HM/HT द्वारा मांग लिया जाता है तो परेशानी हो सकती है। साथ मे HM/HT के नाम एक आवेदन पत्र जरूर लेकर जाएं।
मेरी पत्नी tre 2 में थी और उसका tre 3 में हो गया है लेकिन वह जनवरी2025 से मातृत अवकाश पर है, क्या वो मातृत अवकाश 9 जुलाई 2025 के बाद अपना योगदान पत्र ले सकती है । कृपया बताया जाए।
ReplyDeletePost a Comment