आफतः पटना समेत आठ जिलों में आज लू का अलर्ट

आफतः पटना समेत आठ जिलों में आज लू का अलर्ट

 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना, गोपालगंज सहित राज्य के आठ जिलों में सोमवार को लू चलने की चेतावनी है। वहीं शेष जिलों का मौसम गर्म बना रहेगा। इस दौरान लोगों को वास्तविक तापमान से लगभग 5 डिग्री अधिक का अनुभव होगा। मौसम विभाग ने सोमवार को पटना, सारण, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, भागलपुर और बांका में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।



तीन-चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। 14 मई

तक प्रदेश के अधिकतर शहरों में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा।

रविवार को मोतिहारी लू की चपेट में रहा। वहीं ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।


15 मई को अधिकतर जिलों में बारिश के आसार


मौसम विभाग के अनुसार 14 मई से उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य भाग के जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट है। जिस कारण मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, 15 मई को पटना सहित अधिकतर जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को पटना का न्यूनतम 29.4 और अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रहा। गया 41.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post