एसएच 56 पर बेकाबू वाहन ने बीपीएससी शिक्षक को कुचला

एसएच 56 पर बेकाबू वाहन ने बीपीएससी शिक्षक को कुचला

 बिरौल, एक संवाददाता। बिरौल-शिवनगरघाट एसएच 56 पर नवटोल गांव के पास रविवार की सुबह एक वाहन ने पैदल जा रहे बीपीएससी शिक्षक को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। मृत शिक्षक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ गांव निवासी ललन यादव के 29 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव के रूप की गई।


वे सिंहवाड़ा प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल अस्थुआ में पदस्थापित थे। यहां उन्होंने हाल ही में योगदान किया था। उन्होंने रेलवे के फोर्थ ग्रेड कर्मचारी के पद से त्यागपत्र देकर बीपीएससी की ओर से शिक्षक पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। उनके पिता ललन यादव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, बिरौल में निजी मुंशी का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी मिली।



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवटोल गांव के पास शिक्षक को इस तरह से कुचला गया गया था कि उनके शव के ऊपर से कई वाहन गुजर गए। घटना की जानकारी मिलते ही नवटोल सहित कई गांवों के लोग घटनास्थल पर जुट गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर बिरौल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। परिजनों के अनुसार रविंद्र यादव अपना इलाज इलाज कराने घर से पैदल ही सुबह करीब चार बजे निकले थे। इसी


दौरान यह हादसा हो गया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच


भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post