*✍️ टीआरई-3 के अभ्यर्थियों को कल मिलेगी मूल प्रति*
बीपीएससी टीआरई-तीन के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर चयनित सभी अभ्यर्थियों को विद्यालय पदस्थापन व योगदान प्रपत्र की मूल प्रति 13 मई को राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल में वितरण किया जाएगा।
संबंधित सभी चयनित अभ्यर्थियों से डीईओ ने अनुरोध किया है कि अपना विद्यालय
पदस्थापन और योगदान प्रपत्र मूल प्रति में प्राप्त करने के लिए अपना औपबंधित नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड और एडमिट कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति अनिवार्य रूप से साथ लायेंगे। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी का विद्यालय पदस्थापन और योगदान प्रपत्र की प्रति उनके परिजन को नहीं दिया जाएगा।
Post a Comment