शिकायत सुन पहुंचे बीईओ सोफे पर सोते मिले शिक्षक
बीईओ के औचक निरीक्षण में
मलिहाबाद के भतोईया प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सोते हुए मिले। स्कूल में नामांकित 55 बच्चों में से 25 बच्चे उपस्थित थे। बीईओ ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगायी। बीएसए ने शिक्षक विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि और अन्य शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि थमायी। स्कूल में पांच शिक्षकों पर 55 बच्चे
पंजीकृत हैं। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि भतोईया प्राइमरी स्कूल की कई शिकायतें मिल रही थीं। सोमवार को बीईओ मलिहाबाद को भेजकर औचक निरीक्षण कराया। बीईओ के स्कूल पहुंचने पर शिक्षक पंकज सोनी कार्यालय में सोफे पर सोते हुए मिले।
Post a Comment