एचएम ने किताब के नाम पर प्रति छात्र वसूले ₹10, कहा- विभाग नहीं देता भाड़ा

एचएम ने किताब के नाम पर प्रति छात्र वसूले ₹10, कहा- विभाग नहीं देता भाड़ा

 एचएम ने किताब के नाम पर प्रति छात्र वसूले ₹10, कहा- विभाग नहीं देता भाड़ा

मध्य विद्यालय बेलहर भरतखंड के हेडमास्टर अशोक दास पर छात्रों से किताब के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है। सोमवार सुबह से इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र और छात्राएं साफ कह रहे हैं कि हेडमास्टर ने किताब देने के बदले 10 रुपए लिए। कुछ छात्रों से 5 रुपए भी लिए गए। सरकार की ओर से छात्रों को




किताबें मुफ्त दी जाती हैं। इसके बावजूद हेडमास्टर ने हर छात्र से पैसे लिए। जब इस पर हेडमास्टर अशोक दास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीआरसी परबत्ता से किताबें स्कूल तक लाने के लिए शिक्षा विभाग कोई भाड़ा नहीं देता। इसलिए किताबें लाने में जो खर्च हुआ, उसकी भरपाई के लिए छात्रों से पैसे लिए गए। हेडमास्टर ने यह भी कहा कि किताबें लाने में निजी खर्च करना पड़ा। मजबूरी में छात्रों से राशि ली

गई। हालांकि, शिक्षा विभाग के नियम के अनुसार छात्रों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा सकता। यह पूरी व्यवस्था सरकार की ओर से मुफ्त है। अब यह देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों में भी नाराजगी है। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला अब शिक्षा विभाग के संज्ञान में है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post