शिक्षिका से बदसलूकी पर बीईओ ने स्कूल जाकर कराया समझौता
मध्य विद्यालय अगमा में शिक्षिका से बदसलूकी के मामले में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय कुमार यादव स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों और प्रधानाध्यापक अरुण पासवान के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच समझौता कराकर विवाद शांत कराया।
घटना शनिवार की है। स्कूल में रसोइया शांति देवी बच्चों को मध्यान्ह भोजन खिला रही थीं। भोजन कम पड़ने पर सहायक शिक्षिका अनुष्का कुमारी ने शेष बच्चों के लिए और भोजन बनाने को कहा। इसी बात पर रसोइया और शिक्षिका के बीच विवाद हो
गया। विवाद बढ़ने पर रसोइया ने अपने देवर दिलीप पासवान को फोन कर स्कूल बुला लिया। दिलीप पासवान स्कूल पहुंचते ही शिक्षिका अनुष्का कुमारी से गाली-गलौज करने लगा। वह मारपीट पर भी उतारू हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर बीईओ जय कुमार यादव सोमवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने सभी पक्षों से बात की। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में समझौता कराया। शिक्षिका अनुष्का कुमारी ने बताया कि बीईओ ने सभी को समझाया कि आगे से इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। मामले में सुलहनामा किया गया। शनिवार को घटना के बाद बीईओ और एचएम को फोन किया गया था, लेकिन दोनों ने कॉल रिसीव नहीं किय
Post a Comment