राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक निबंधन अधिकारियों की 16 मई एवं 20 मई को अधिवेशन भवन, पटना में एक दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाना था। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने 10 एवं 15 मई को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद कुछ अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण लेने नहीं आए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अनुपस्थित अधिकारियों से कारण स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
अनुपस्थित अधिकारियों में निम्नलिखित शामिल हैं
पश्चिम चंपारण जिला के 2-रामनगर (अनु.जा.) विधानसभा क्षेत्र से उप समाहर्ता, भूमि सुधार, बगहा
- पूर्णिया जिला के 62-पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार, पूर्णिया सदर
जहानाबाद जिला के 217-घोसी विधानसभा क्षेत्र से उप समाहर्ता, भूमि सुधार, जहानाबाद
- औरंगाबाद जिला के 220-ओबरा विधानसभा क्षेत्र से उप समाहर्ता, भूमि सुधार, दाउदनगर
Post a Comment