चौथा चरणः विशेष शिक्षक नियुक्ति और सक्षमता परीक्षा 10 अगस्त के पहले

चौथा चरणः विशेष शिक्षक नियुक्ति और सक्षमता परीक्षा 10 अगस्त के पहले

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के


सरकारी स्कूलों में चौथे चरण (टीआरई 4) के तहत शिक्षक नियुक्ति और 7279 विशेष शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा 10 अगस्त के पहले होगी। इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, शिक्षकों का पदस्थापन और तबादला भी 10 अगस्त तक हो जाएगा।


बुधवार को शिक्षा विभाग सभागार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह तय हुआ। शिक्षा मंत्री ने राज्य में अनुकंपा के आधार 6,421 पदों पर सेवाकाल में मृत शिक्षक



कर्मियों के आश्रितों की भी नियुक्ति 10 अगस्त तक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूल-कॉलेजों के पास कितनी जमीन है, उसका रिकॉर्ड बनेगा। सरकारी स्कूलों के हर शिक्षक को हर साल एक-एक हफ्ते का आवासीय


प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में होगा 17279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेजी जा चुकी है। विशेष शिक्षकों की नियुक्ति वाले प्रारंभिक स्कूल चिह्नित भी कर लिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post