बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-श्री) के आधार पर बाकी 10 जिलों में नियुक्त शिक्षकों को भी विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन कर दिया गया। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को दी गई। संबंधित शिक्षकों को 15 मई से पहले विद्यालय में योगदान कर शिक्षण कार्य शुरू करना अनिवार्य है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन 10 जिलों के नवनियुक्त शिक्षकों की रैंडमाइजेशन के आधार पर मंगलवार को विद्यालय आवंटित करते हुए पदस्थापित किया गया है, उनमें औरंगाबाद, दरभंगा, गया, जहानाबाद, मधेपुरा, मधुबनी, पटना, पूर्णिया, शेखपुरा एवं वैशाली शामिल हैं। इन जिलों में पदस्थापना के साथ ही तृतीय चरण (टीआरई श्री) के सभी 51,389 अध्यापकों के पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
इसके पहले 28 जिलों के नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन किया गया था। उनमें पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सिवान, सीतामढ़ी, सारण, समस्तीपुर, सहरसा, लखीसराय, खगड़िया, कटिहार, जमुई, बक्सर, बांका, भोजपुर, अरवल, भागलपुर, गोपालगंज, कैमूर, किशनगंज, शिवहर, नवादा, नालंदा, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण एवं रोहतास शामिल हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-श्री) में 66603 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनमें 51389 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। इन 51389 चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटित करते हुए गत नौ मार्च को उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था।