टीआरई-वन व टू की महिला अध्यापकों का अंतरजिला स्थानांतरण जल्द
राज्य में पहली (टीआरई-वन) एवं दूसरी (टीआरई-टू) अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर अध्यापक पदों पर नियुक्त महिला अध्यापकों का दूरी के आधार पर अंतरजिला स्थानांतरण जल्द होगा।
दूरी के आधार पर स्थानांतरित होने वाली महिला अध्यापकों को पहले उनके फोन पर एसएमएस जायेगा। उसके बाद ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर वह देख है। सकेंगी कि उनका स्थानांतरण किस जिले में हुआ (टीआरई-टू) अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्त अध्यापकों की संख्या तकरीबन 1,73,043 है। इनमें 86,243 महिलाएं हैं। बाकी 86,794 पुरुष हैं।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ पहले ही कह चुके हैं कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-श्री) के आधार पर चयनित होकर नियुक्त अध्यापकों की पोस्टिंग के बाद पहली (टीआरई-वन) एवं दूसरी (टीआरई-टू) अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर अध्यापक पदों पर नियुक्त महिला अध्यापकों का दूरी के आधार पर अंतरजिला स्थानांतरण किया जायेगा। राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-श्री) के आधार पर चयनित होकर 51, 389 अध्यापक नियुक्त हुए हैं। इनमें से 28 जिलों के 39968 अध्यापकों को सोमवार तक स्कूल एलॉट करते हुए उनकी पोस्टिंग कर दी गयी है। बाकी 10 जिलों के अध्यापकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया भी मंगलवार को पूरी हो गयी। अब पहली (टीआरई-वन) एवं दूसरी (टीआरई-टू) अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर अध्यापक पदों पर नियुक्त महिला अध्यापकों का दूरी के आधार पर अंतरजिला स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
आपको याद दिला दूं कि विशेष समस्याओं से ग्रसित महिला-पुरुष शिक्षकों से सथानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर गत एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे। इसके तहत एक लाख 90 हजार शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण के लिए आवेदन किये गये। आवेदनों की स्क्रूटिनी राज्य मुख्यालय के स्तर पर तैनात अधिकारियों द्वारा की गयी। उसके बाद सबसे पहले पुराने वेतनमान वाले 47 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हुआ।
ग्रस्त 260 शिक्षकों को स्थानान्तरित किया गया। गया। तीसरे चरण में असाध्य रोग, गंभीर रुग्णता, दिव्यांगता, मानसिक दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता तथा पति के पदस्थापन के आधार पर 10,225 महिला शिक्षकों का अंतरजिला तबादला हुआ। चौथे चरण में दूरी के आधार पर 7,351 पुराने वेतनमान वाली एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानान्तरण किया गया। इन सभी कोटियों के छूटे हुए 261 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण पांचवें चरण में हुआ। पांचों चरणों में स्थानांतरित शिक्षकों की संख्या 18,054 पर पहुंच चुकी है।