10 जिलों में 11711 शिक्षक तैनात

 10 जिलों में 11711 शिक्षक तैनात

आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के आधार पर चयनित 10 जिलों में 11 हजार 711 शिक्षकों को मंगलवार को स्कूल आवंटित कर दी गई। इसमें पटना जिले के 2 हजार 679 शिक्षक शामिल हैं।

इसके पहले 28 जिलों में 39 हजार 678 शिक्षकों को स्कूल आवंटित की गई थी।

10 जिलों के 19179 शिक्षकों को स्कूल आवंटित औरंगबाद जिले में 1035, दरभंगा में 3030, गया में2174, जहानाबाद में 769, मधेपुरा में 1984, मधुबनी में 2896, पटना में 2679, पूर्णिया में 2418, शेखपुरा में 643 और वैशाली में 1551 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए हैं। इस तरह अभी तक तीसरे चरण की विद्यालय अध्यापक परीक्षा पास कुल 58857 शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिये गये हैं।



इसके पहले सोमवार को 14 जिलों में 24 हजार 150 शिक्षकों की स्कूल में पदस्थापन की गई थी। इसके पहले 3 मई को 14 जिलों के 15 हजार 528 शिक्षकों को स्कूल आवंटित की गई थी। बीपीएससी टीआरई श्री के तहत कुल 66 हजार 606 शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे। इसमें से काउंसिलिंग के बाद अंतिम रूप से 51, 389 शिक्षकों को 9 मार्च को जिला आवंटित किया गया था। अब सभी शिक्षकों को 15 मई तक अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान कर लेना है। मालूम हो कि तीसरे चरण में नियुक्ति शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मार्च में ही दिया जा चुका है। इसके बाद से ही इन शिक्षकों को अपने पदस्थापन का इंतजार है।
Previous Post Next Post