शिक्षक नहीं, पर हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर: बुलंदशहर के सरकारी स्कूलों में समय से पहले लग रही उपस्थिति, कैमरे से होगी जांच -
बुलंदशहर के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुशासनहीनता सामने आई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं।
स्याना ब्लॉक के बरोली वासदेवपुर स्थित संविलन विद्यालय में स्थिति चिंताजनक है। यहां 250 छात्रों में से केवल 60-70% छात्र ही रोजाना स्कूल आते हैं। स्कूल का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक है। शिक्षकों को 1:30 बजे तक रुकना होता है।
स्कूल में 6 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें 2 शिक्षामित्र हैं। सहायक अध्यापिका अंशु रानी मेरठ से आती हैं और प्रायः 1-1.5 घंटे की देरी से पहुंचती हैं। उनकी हाजिरी पहले ही लग जाती है। ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत की है और कैमरों से जांच की मांग की है।
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर नरौरा और रामघाट के स्कूलों में भी यही स्थिति है। गंगा के खादर क्षेत्र में स्थित रामघाट में स्कूल समय पर नहीं खुलते। अधिकारियों को यहां पहुंचने में 2 घंटे का समय लगता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।