यूट्यूबर ने फैलाया भ्रम, शिक्षिका की टूटी शादी

  यूट्यूबर ने फैलाया भ्रम, योग शिक्षिका की टूटी शादी

लखनऊ। आशियाना निवासी एक निजी संस्थान के संचालक ने थाने में यूट्यूबर तथाकथित स्वामी निग्राहाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी पर संस्थान की हरिद्वार शाखा में कार्यरत योग शिक्षिका के खिलाफ वीडियो के जरिये भ्रामक बातें फैलाने का आरोप है। इस कारण योग शिक्षिका की शादी टूट गई। 



संचालक के मुताबिक वह अपने यूट्यूब चैनल पर धर्म, अध्यात्म व सामाजिक गतिविधियों पर विभिन्न प्रकार के अनुभवी लोगों से चर्चा करते हैं। आरोप है कि कुछ दिन पहले स्वामी निग्रहाचार्य ने अपने चैनल पर एक वीडियो डाला। वीडियो में स्वामी उनकी संस्था में कार्यरत योग शिक्षिका पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने वीडियो में कहा कि योग शिक्षिका कई सनातन विरोधी विदेशी संगठनों के साथ जुड़ी है। स्वामी के वीडियो डालने पर लोग सोशल मीडिया पर योग शिक्षिका पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। आरोपी यूट्यूबर उनकी शिक्षिका के खिलाफ 55 हजार रुपये की वसूली की भी अफवाह फैला रहा है। संस्थान के संचालक ने आशियाना पुलिस से शिकायत की है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है। 
Previous Post Next Post