विद्यालय में योगदान के लिए अपने प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका के नाम पत्र का फार्मेट,,,
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका महोदय/महोदया
विद्यालय का नाम -
प्रखण्ड
जिला -
विषयः
( विद्यालय का नाम )में 1-5/6-8/9-10/11-12 शिक्षक पद पर योगदान के सम्वन्ध में।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा चयन बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति स्थानांतरण, अनुशासनिक कारवाई एवं सेवा शर्त) नियामावली 2023 के नियम 9 (i) के आलोक में कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी (जिला का नाम) के पत्रांक-22/2024 एवं दिनांक .......के आलोक में (विद्यालय का नाम) में 1-5/6-8/9-10/11-12 के शिक्षक के पद पर हुआ है उक्त आदेश के आलोक में मैं आज दिनांक 5.../05/2025 के पूर्वाहन में विद्यालय में योगदान हेतु उपस्थित हुआ हूंl
अत: श्रीमान से निवेदन है कि मुझे योगदान की स्वीकृति प्रदान करें। इसके लिए श्री मान का सदा अभारी रहूँगा।
आपका विश्वासभाजक
नाम-
मो0-
हस्ताक्षर-
पता-