सरकारी स्कूलों में दो जून से गर्मी छुट्टी, सुबह-शाम समर कैंप

सरकारी स्कूलों में दो जून से गर्मी छुट्टी, सुबह-शाम समर कैंप

 राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दो जून से 21 जून तक रहेगी। गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग करने के लिए विद्यार्थियों के लिए गणितीय समर कैंप भी आयोजित किया जाएगा। गर्मी की छुट्टी में आयोजित होने वाले समर कैंप में कक्षा पांच और छह के चयनित किए गए कमजोर विद्यार्थियों को गणित विषय की शिक्षा दी जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत व गणित में कमजोर विद्यार्थियों के लिये प्रथम संस्थान के सहयोग से गणितीय समर कैंप आयोजित की जाएगी। समर कैंप गांव व टोला स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों की गणितीय कौशल की क्षमता को मजबूत करना है। समर कैंप में बच्चों को गणितीय प्रशिक्षण तकनीक व इंजीनियरिंग के विद्यार्थी देंगे। इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षा की निदेशक ने सभी डीईओ व डीपीओ समग्र शिक्षा को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि समर कैंप के सफल संचालन के लिये बड़ी संख्या में स्वयंसेवक की आवश्यकता होगी। इसके लिये विभिन्न वर्गों से आने वाले विद्यार्थियों की सहायता ली जाएगी।



बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे और शाम पांच से सात बजे तक समर कैंप आयोजित की जाएगी। समर कैंप के सफल आयोजन के लिए डायट के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के तहत

कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी, जीविका दीदी द्वारा प्रेरित युवक युवतियां, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता व समाज के शिक्षित युवक-युवतियां को प्रशिक्षण दिया जायेगा। असर टूल्स के माध्यम से बच्चों का चयन कर चिन्हित बच्चों के साथ प्रतिदिन प्रशिक्षित स्वंयसेवक एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय पर विशेष प्रशिक्षण उनके गांव व टोलों में जाकर देंगे। प्रत्येक कैंप में 10 से 15 विद्यार्थी शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post