तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका और उसके दो माह के बेटे की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 81 पर कुशियारी काली मंदिर के पास रविवार की दोपहर करीब
2:30 बजे हुआ। मरने वाली की पहचान सिंपल कुमारी (24) के रूप में हुई है। वह बांका की रहने वाली थी और प्राणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला में शिक्षक थी। उनका ससुराल गोड्डा जिले में था। तीन दिन पहले ही उन्होंने यहां ज्वाइन किया था। सिंपल टीआरई-3 के तहत चयनित हुई थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। घायलों में शिक्षक संदीप गुप्ता, प्रशांत झा, सिंपल की नानी प्रतीक देवी और ऑटो चालक जितेंद्र कुमार शामिल हैं।
Post a Comment