सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के प्रेमचंद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सरारी के लिपिक राघवेन्द्र कुमार के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता, विद्यालय कार्य में लापरवाही व शुल्क जमा करने को लेकर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है।
इस संदर्भ में संचालन पदाधिकारी व प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी का जांच प्रतिवेदन अभी तक जिला
शिक्षा कार्यालय को प्राप्त नहीं हो सका है। डीईओराघवेन्द्रप्रतापसिंह ने बताया कि संचालन पदाधिकारी वप्रस्तुतीकरण पदाधिकारी को पंद्रह दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं, इस संदर्भ में विभागीय प्रावधान के अनुसार, विभागीय
कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबन से मुक्त किया जाता है। वहीं, एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर भगवानपुर हाट के लिपिक संजय कुमार सिंह के विरुद्ध स्कूल जांच में अनियमितता पाई गई थी। इसे देखते हुए निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया था। इस मामले में संचालन पदाधिकारी व प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन अप्राप्त है।
