शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

 शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पूरक रिजल्ट जारी करने की मांगों को लेकर मंगलवार को प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने दो सौ मीटर तक अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर का पीटा। लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ तितर-बितर हो गई। लाठीचार्ज और भागने के क्रम में गिरने से कई अभ्यर्थियों को चोटें आई।



सचिवालय थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे तीन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

अभ्यर्थियों ने लगाया आरोप, बीपीएससी ने रिजल्ट जारी करने में पारदर्शिता नहीं बरती

छात्र नेता ने आंदोलन जारी रखने की बात कही


छात्र नेता सौरव कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग जबतक पूरक रिजल्ट जारी नहीं करता, आंदोलन जारी रहेगा।



वहीं, प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानेदार के मुताबिक आंदोलनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया। पुलिस का दावा है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि अभ्यर्थियों का कहना है कि कई छात्रों को गंभीर चोट लगी है। बीपीएससी तीसरे चरण के अभ्यर्थी पूरक रिजल्ट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में सुबह 10.00 बजे पहुंच गए। इनको संख्या पांच सौ थी। अभ्यर्थी छोटे-छोटे जत्थे में वहां तक पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी थीं। अभ्यर्थियों का आरोप था कि बीपीएससी ने रिजल्ट जारी करने में पारदर्शिता नहीं बरती है।

बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी पिछले चार माह से शिक्षक के खाली पदों के लिए पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि उनके अंक कट-ऑफ के बराबर हैं, फिर भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली, जबकि समान अंक वाले अन्य अभ्यर्थियों को शिक्षक के पद कर लिया गया है। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के मुताबिक टीआरई -3 में अभी तक 87774 पद में सिर्फ 66 हजार का ही रिजल्ट जारी किया गय को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया। मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों सहित 28 नामजद और अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

है। अब भी 20-25 हजार पद रिक्त हैं। शिक्षा मंत्री ने पिछले आंदोलन में जल्द समीक्षा कर रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था।
Previous Post Next Post