जल्द हो सकते हैं शिक्षकों के तबादले

जल्द हो सकते हैं शिक्षकों के तबादले

 पटना. विशेष आधार पर शिक्षकों के तबादले की कवायद सोमवार मंगलवार से शुरू हो सकती है. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. सबये वहले टीआरइ वन एवं टू की 11500 महिला शिक्षकों के तबादले कर दिये जायेंगे. इनके तबादले दूरी के आधार पर किये जा रहे हैं. उनके स्कूल आवंटित कर दिये जायेंगे. इनकी सूची का सत्यापन किया जा चुका है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तबादलों की सूची जारी नहीं की जायेगी. इ शिक्षा कोष पर


उसकी जानकारी दी जायेगी. शिक्षकों को उनके मोबाइल पर संदेश जायेगा. इ शिक्षा कोष पोर्टल पर लांगिन करके वह अपना स्कूल जान सकेंगे.



पटना के अलावा अन्य जिलों में स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पहले करायी जायेगीः सूत्रों के अनुसार प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के तबादले की प्रक्रिया अभी रोकी गयी है. संभवत तबादले का यह मामला कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट से निर्देश के बाद ही इनके तबादले की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post