जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षक पर्सनल आइडी के बजाय स्कूल आइडी का इस्तेमाल फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कर रहे हैं. जिले के कई शिक्षकों से इसकी शिकायत मिली है. दरअलसल जिन लोगों को पर्सनल आइडी से हाजिरी बनाने में परेशानी होती है, वे स्कूल आइडी से
हाजिरी बना सकते हैं. इसी का शिक्षक फायदा उठा रहे हैं. इसके अलावा जिला शिक्षा कार्यालय को कुछ ऐसे भी शिक्षकों की शिकायत मिल रही है, जिसमें महिला शिक्षिका की जगह पुरुष हाजिरी बना रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार अप्रैल में कुछ शिक्षक हमेशा मार्क ऑन ड्यूटी दिखा कर स्कूल से गायब रहते हैं. इस तरह के करीब एक हजार शिक्षक जांच में पकड़ में आये हैं. अप्रैल महीने में मिली शिकायत में कई शिक्षक 10 दिन इन और अन्य दिन आउट सेल्फी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. वहीं कई शिक्षक आउट उपस्थिति में पुरुष की
जगह किसी महिला ने सेल्फी के साथ उपस्थिति दर्ज करा दी है.
Post a Comment