निलंबित शिक्षकों ने बीईओ को दी धमक

  निलंबित शिक्षकों ने बीईओ को दी धमक

कन्नौज। निलंबन की जांच कर रहे सौरिख बीईओ को निलंबित चल रहे दो शिक्षकों ने एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने की धमकी दी। आरोप है कि दोनों शिक्षक बहाल करने का दबाव बना रहे हैं। बीईओ को दुष्कर्म व एससी-एसटी के मुकदमे भी फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। बीईओ ने डीएम, एसपी व बीएसए से शिकायत की है। 



सोमवार को सौरिख ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक ने बताया कि सदर ब्लॉक और जलालाबाद ब्लॉक के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। जांच बीएसए ने उन्हें सौंपी थी। दोनों शिक्षकों को आरोपों के क्रम में बयान लिखकर देने के लिए कहा गया था। इसी मामले में दबाव बनाने के लिए शिक्षकों पर धमकाने का आरोप लगाया। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को धमकाने का मामला गंभीर है। इसकी किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराई जाएगी। अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। 
Previous Post Next Post