SDM के निरीक्षण में प्राथमिक स्कूल की पोल खुली: बिधूना में 6 शिक्षक अनुपस्थित, एक शिक्षिका देर से आई
बिधूना में एसडीएम गरिमा सौनकिया ने मंगलवार सुबह प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया। सुबह 7:20 बजे स्कूल पहुंचने पर उन्होंने पाया कि स्कूल भवन का गेट बंद था और बच्चे बाहर परिसर में खेल रहे थे।
.
विद्यालय में कुल 8 शिक्षकों में से केवल सहायक शिक्षक अरुण प्रताप सिंह ही समय पर उपस्थित थे। एक शिक्षिका ज्योति गुप्ता 7:31 बजे पहुंचीं। तब तक गैरहाजिरी लग चुकी थी। प्रधानाध्यापिका गीता राव भी 7:34 बजे विद्यालय की तरफ जाते दिखीं, जबकि उनका घर विद्यालय से मात्र 150 मीटर दूर है।
एसडीएम ने कार्यालय में जाकर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को रजिस्टर में गैरहाजिर दर्ज किया। निरीक्षण के दौरान एक बच्चे को शिक्षक की कुर्सी साफ करते देख एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चपरासी न होने का बहाना स्वीकार्य नहीं है।
एसडीएम गरिमा का प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण।
विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षक नेहा यादव, अदिति यादव, शिक्षामित्र सरिता यादव, प्रदीप कुमार और रूपरानी यादव अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम ने बिना यूनिफॉर्म पहने आए छात्रों की भी जानकारी ली। इससे पहले एसडीएम ने सुबह 6 बजे नगर पंचायत बिधूना के पुराना बिधूना वार्ड का दौरा किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सड़कों, नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही कूड़ा संग्रहण व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों की सफाई का जायजा लि