श्रावस्ती-शिक्षकों को दिये गए स्मार्ट टीवी व यूपीएस व पेन ड्राइव
श्रावस्ती में, सीखो सिखाओ फाउंडेशन और डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने डिजिटल उपकरणों...
श्रावस्ती-शिक्षकों को दिये गए स्मार्ट टीवी व यूपीएस व पेन ड्राइव
श्रावस्ती। सीखो सिखाओ फाउंडेशन और डालमिया भारत फाउंडेशन की ओर से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने शिक्षकों को उपकरण के माध्यम से पढ़ाने पर जोर दिया। इसके तहत ग्राम पंचायतों, विद्यालय प्रबंधन समितियों एवं समुदाय के साथ संवाद करने और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से सिखाने पर बल दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ शाहिद अहमद रहे। इस मौके पर 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, विद्यार्थियों, ग्राम प्रधानों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को स्मार्ट टीवी, यूपीएस एवं पेन ड्राइव दिया गया।