यूपीएसएसएससी की प्रा .पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन जल्द
लखनऊ :
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) जल्द ही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2025 के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। पिछले वर्ष इस परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका, जिसके कारण लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से पीईटी का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2023 में आयोजित पीईटी में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इस बार भी भारी संख्या में आवेदन की उम्मीद है।
आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया को और सरल करने का आश्वासन दिया है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)
समूह ग के विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग करती है। पीईटी की वैधता अभी एक वर्ष तक है, अभ्यर्थियों की ओर से इसकी वैधता अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही है। आयोग के अध्यक्ष सत्य नारायण साबत के अनुसार पीईटी के लिए मई या जून में विज्ञापन जारी हो सकता है।
Post a Comment