Bihar Teacher News: बिहार में हाजिरी बनाकर भागनेवाले शिक्षकों की खैर नहीं, शिक्षा विभाग के नए आदेश से मचा हड़कंप
शिक्षा विभाग ने हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले और स्कूल में राजनीति करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर निलंबन और विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इससे पहले 28 अप्रैल को भी ऐसे शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई थी।
संवाद सूत्र, रूपौली (पूर्णिया)। Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में हाजिरी बनाकर भागनेवाले तथा राजनीति करनेवाले शिक्षकों की खैर नहीं। विभाग चिन्हित कर निलंबन के साथ-साथ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है । इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने अपने पत्रांक 26 गोप. दिनांक 28.04.2025 के तहत इस तरह की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने का पूर्व की तरह निर्देश जारी किया है।
28 अप्रैल को हाजिरी बनाकर गायब शिक्षकों को निलंबित किया गया है । इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि कुछ विद्यालयों में ऐसा भी पाया गया है कि शिक्षक वहां स्थानीय शिक्षक होने के कारण स्थानीय राजनीति में लिप्त पाए गए हैं एवं विद्यालय में राजनीति का माहौल बनाए हुए हैं।
विद्यालय में राजनीति करने वाले शिक्षकों पर भी होगा एक्शन
इसी तरह शैक्षणिक माहौल को दूषित किया गया है। ऐसे शिक्षकों को भी चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है । शिक्षा विभाग विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बिना कारण बताए लापता होने पर एवं विद्यालय में राजनीति का माहौल बनाने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश के पालन के लिए सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है । यह बता दें कि इस तरह की शिकायत रूपौली प्रखंड में भी लगातार ग्रामीणों द्वारा मिलती रही है । शिक्षक हाजिरी बनाकर अपने घर चले जाते हैं तथा शाम को फिर से हाजिरी बनाने चले आते हैं।
इससे विद्यालयों में शिक्षकों में ही कई बार मनमुटाव एवं क्षोभ की बातें भी सामने आयी हैं । इसमें दूर-दराज के विद्यालयों के शिक्षकों की संख्या काफी अधिक है । इससे पढाई का माहौल भी काफी प्रभावित होता चला जा रहा है। ग्रामीणों ने इस आदेश की सराहना की है।