अगले चरण में 60 हजार शिक्षकों का होगा तबादला

 पटना, हिब्यू। शिक्षा विभाग अगले चरण में राज्य के 60 हजार से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण करेगा। शिक्षकों को स्थानांतरित करने के लिए शिक्षा विभाग ने अधिकारियों की बैठक बुलाई है। समीक्षा बैठक के बाद संबंधित शिक्षकों के स्थानांतरण पर निर्णय ले लिया जाएगा।


विभागीय अधिकारियों के अनुसार, विशेष समस्या के आधार पर राज्य में एक लाख 90 हजार 226 शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। आवेदन करने वाले एक लाख 90 हजार 226 शिक्षकों में से एक लाख 30 हजार शिक्षक को स्थानांतरित किया जा चुका है। बाकी बच गए 60,226 शिक्षकों के आवेदन पर विचार नहीं किया जा सका है। विभाग ने कहा है कि 1.30 लाख शिक्षकों के पदस्थापन और योगदान के उपरांत समीक्षा होगी और उसके बाद बचे शिक्षकों के स्थानातंरण करने पर फैसला होगा। राज्य में 760 कैंसर से पीड़ित, 2579 असाध्य रोगों से पीड़ित, 5575 दिव्यांग, 1338 विधवा और परित्यक्ता शिक्षकों का स्थानातंरण पहले हो चुका है। वहीं पति-पत्नी के



पदस्थापन के आधार पर 16365, दूरी के आधार पर 70167 महिला शिक्षक एवं दूरी के आधार पर ही 92 हजार पुरुष शिक्षकों द्वारा भी स्थानांतरण के लिए आवेदन किया गया था। ऑनलाइन आवेदन करने वाले एक लाख 90 हजार 226 शिक्षकों में से एक लाख 30 हजार शिक्षकों का स्थानांतरित किया जा चुका है। बाकी बच गए 60,226 शिक्षकों का स्थानातंरण किया जाना है। हालांकि, ऐसे शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पर यह विकल्प उपलब्ध कराया गया है कि वे या तो अपना आवेदन वापस ले लें अथवा उस आवेदन को डिलीट कर नए सिरे से विकल्प को भर सकते हैं। जो शिक्षक पूर्व में भरे गए कारण को बदलना चाहते हैं, वे भी अपना पूर्व का आवेदन डिलीट कर नये सिरे से आवेदन भी दे सकते हैं।

Previous Post Next Post