पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर के सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी 31 मई को होगी। शिक्षा विभाग ने इस संगोष्ठी की थीम रखी है-'पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम' ।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय से मिलने वाले सहयोग के बारे में अभिभावकों को बताना है। साथ ही गर्मी की छुट्टी के दौरान विद्यार्थियों के सतत् सीखने के लिए अभिभावकों को सशक्त और जागरूक बनाना। संगोष्ठी के दिन सबसे पहले वर्ग शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं में अभिभावकों का स्वागत करेंगे। इस दिन स्कूलों में सरकार द्वारा दी जाने वाली शिक्षण सहायक सामग्रियों मसलन स्टूडेंट टीएलएम किट, एफएलएन किट, पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका, डायरी आदि की प्रदर्शनी लगेगी। गर्मी की छुट्टी में बच्चों को दिये गए गृहकार्यों (होमवर्क) से अभिभावकों को अवगत कराया
जाएगा। हर घर एक पाठशाला की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की जाएगी। अभिभावकों से आग्रह की जाएगी कि वे अपने बच्चे के लिए घर में पढ़ने का एक कोना विकसित करें। निर्धारित कोने में कुर्सी या फर्श पर चटाई या बोरा बिछाकर बैठने की जगह बनाएं। कोने
की दीवार पर कुछ पोस्टर, पढ़ाई का रूटीन आदि चिपकाकर पढ़ने का माहौल तैयार करें। पुराने डिब्बे या गत्ते को किताबें रखने के लिए उपयोग किया जा सकता है। पढ़ने के समय टीवी, मोबाइल या अन्य ध्यान भटकाने वाली चीजें बंद रखें। संवाद के बाद संगोष्ठी में शामिल होने वाले अभिभावकों को धन्यवाद भी दिया जाएगा।
इन बिंदुओं पर अभिभावकों से चर्चा
बच्चे की अकादमिक प्रगति और विद्यालय में उपस्थिति
पोशाक, नाखून, बाल आदि की नियमित साफ-सफाई
बच्चे का भोजन एवं पोषण और स्कूल में उनका व्यवहार